तौकीर अहमद को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट से क्लीन चिट…

90

बिलासपुर : तौकीर अहमद को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट से क्लीन चिट…दरअसल प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की डबल बैंच ने जिला बदर के तीनों आदेशों को किया निरस्त। मामले के आदेश में न्यायाधीश महोदय ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा की यह अधिनियम की धारा 8 के पूर्ण उल्लंघन में पारित किया गया था। आगे अपने आदेश में बेंच ने कहा की हालांकि इस तथ्य पर विचार करते हुए कि यह मुद्दा एक नागरिक की व्यक्तिगत स्वतंत्रता और मौलिक अधिकारों को प्रभावित करता है। इस न्यायालय का विचार है कि इस मामले की जांच की जानी चाहिए कि क्या कानून की उचित प्रक्रिया का वर्तमान मामले में पालन किया गया है या नहीं।

तौकीर अहमद को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट से क्लीन चिट...