कोरबा :- कॉलेज छात्र ने दर्री डेम में लगाई छलांग… माँ को फोन कर बोला..आई लव यू…और दे दी अपनी जान

173

कोरबा(Q न्यूज़24)

जिलें के नकटी खार निवासी देवेंद्र राठौर ने आज दर्री डेम में छलांग लगा कर अपनी जान दे दी। मरने से पहले मृतक ने पहले अपने माँ को फोन कर बोला माँ आई लव यू अब मैं जीना नही चाहता जा रहा हु सॉरी माफ करना.डेम में कूदने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी.

नगर सेना की गोताखोर टीम ने घण्टो मश्कत के बाद शव को ढूंढ कर बाहर निकाला। दर्री पुलिस जांच कर रही है कि आखिर युवक ने कब क्यों और किन परिस्थितियों में मौत को गले लगाया है?