कोरबा// एसईसीएल कोरबा के हेलीपेड में कब्जाधारियों का आतंक : रात के अंधेरे में अवैध कब्जा का बड़ा खेल : जनप्रतिनिधि मौन : कब्जाधारियों को किसका सरंक्षण…

269

एसईसीएल कोरबा के हेलीपेड में कब्जाधारियों का आतंक : रात के अंधेरे में अवैध कब्जा का बड़ा खेल : जनप्रतिनिधि मौन : कब्जाधारियों को किसका सरंक्षण…

 

कोरबा।।

जंगल बचाने की कवायदों और सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराने की प्रशासनिक कोशिशों के बीच एसईसीएल कोरबा के हेलीपैड (मुड़ापार) स्थित ग्रीन जोन नर्सरी में हरे-भरे विशाल पेड़ों की कटाई और अवैध कब्जे का खेल बेधड़क जारी है। न तो एसईसीएल को कोई मतलब है और न वन विभाग को कोई सरोकार। जनप्रतिनिधियों को भी कुछ पता नहीं, पार्षद को भी मालूम नहीं कि वार्ड में नर्सरी उजाड़कर कौन रातों रात बीम खड़ा कर गया।

नर्सरी में अवैध कब्जा करने की तैयारी की जा रही है, जिसमें बड़ी मात्रा में रेत और गिट्टी गिराया गया है और मिक्सर मशीन भी लगाई गई है। सुशासन तिहार के दौरान और सरकारी जमीनों पर होने वाले अतिक्रमण को रोकने के सख्त निर्देशों के बाद भी नगर पालिक निगम क्षेत्र की सीमा में यह बेधड़क हो रहा है तो भला प्रशासनिक कार्रवाई का किसे डर होगा? लोगों के मन मे सवाल है कि क्या इस जमीन पर कब्जा साजिश के तहत सबकी जानकारी में हो रहा है या फिर कोई सरकारी निर्माण है…! अगर सरकारी निर्माण है तो पार्षद की जानकारी में क्यों नहीं है और रात में क्यों काम कराया जा रहा है।

यह समझ से परे है कि जमीन कौन कब्जा कर रहा है और किसके संरक्षण में हो रहा है।

स्थानीय जनप्रतिनिधि विरोध और शिकायत करने के बाद शांत हैं, जिससे पूरा माजरा समझ से परे है। 

जब यहां संजय नगर के लोग आकर कब्जा कर रहे थे। टीम ने कब्जाधारियों को समझाकर वापस भेजा था, लेकिन फिर से रातों-रात कब्जे का खेल जारी है। जंगल का संरक्षण और जमीन की देखरेख आखिर किसकी जिम्मेदारी है।