- दोनों के बीच नशे में हुआ था झगड़ा
पाकुड़//
चाचा ने भतीजे की गला रेतकर हत्या कर दी। मामला पाकुड़ जिला अंतर्गत मुफस्सिल थानाक्षेत्र के गगनपहाड़ी गांव का है। मृतक की पहचान गगनपहाड़ी के रहने वाले 22 वर्षीय राहुल मंडल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हत्यारोपी चाचा सदानंद मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। आरंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि आपसी रंजिश में हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
नशे में धुत थे चाचा-भतीजा
एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने घटना को लेकर मुफस्सिल थाने में प्रेस-कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि घटना के वक्त भतीजा राहुल मंडल और चाचा सदानंद मंडल नशे में धुत थे। इस दौरान किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसी दौरान चाचा सदानंद मंडल ने हंसुआ से भतीजे राहुल का गला रेत दिया। एसडीपीओ ने बताया कि अत्यधिक खून बह जाने की वजह से राहुल मंडल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी सदानंद मंडल ने हत्या में प्रयुक्त हंसुआ को घर में रख दिया और खून लगा शर्ट बिस्तर के नीचे छिपा दिया।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया
एसडीपीओ ने बताया कि हत्यारोपी सदानंद मंडल की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार और खून लगा शर्ट बरामद कर लिया है। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजने की तैयारी में है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुफस्सिल प्रभाग के पुलिस निरीक्षक उमाशंकर और थाना प्रभारी मिंटू भारती सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे।