दिल्ली में ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे 4 लोगों को कुचला, सभी की मौत

28

नई दिल्ली : दिल्ली के सीमापुरी में रात करीब 2 बजे एक ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे चार लोगों को कुचल दिया और दो लोगों को बुरी तरह जख्मी कर दिया। हादसा तब हुआ जब ट्रक DTC डिपो की रेडलाइट पार कर रहा था। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तीसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया, जबकि चौथे शख्स की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।