राजीव गांधी के हत्या के दोषी रिहा…रिहाई के बाद नलिनी बोलीं-गांधी परिवार से मिलने का प्लान नहीं, ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए दुखी हूं

19

नई दिल्ली : जेल से रिहा होने के बाद राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी श्रीहरन ने पूर्व CM जयललिता का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि मैडम जयललिता ने ही सबसे पहले मुझे जेल से निकालने की पहल की थी। इसके साथ ही उन्होंने खुद को निर्दोष भी बताया है। नलिनी ने बताया कि गांधी परिवार में मिलने का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे पति जहां भी जाएंगे, मैं वहीं जाऊंगी।

नलिनी आज चेन्नई में प्रेस मीट करने वाली हैं, जहां वे जेल और उससे जुड़े मामलों पर बात करेंगी।

रिहाई के बाद नलिनी ने कही ये बातें …

नलिनी ने कहा कि तमिलनाडु के लोगों की मैं शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने 32 साल तक मेरा साथ दिया। मैं राज्य और केंद्र सरकार दोनों को धन्यवाद देती हूं।
मैं अपनी फैमिली के साथ रहना चाहती हूं। फैमिली के मेंबर्स लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहे थे।
नलिनी ने आगे कहा कि DMK पार्टी और CM स्टालिन की भी शुक्रगुजार हूं। उन्होंने पैरोल में हमारी मदद की और इसलिए हम इस मामले को आगे बढ़ा सके।
इस बात को भी स्वीकार करना होगा कि हमेशा के लिए अब मुझे एक अपराधी की तरह जीना होगा।
मुझे विश्वास है कि मैं निर्दोष हूं। अगर नहीं होती तो इतने सालों में मैं इन रातों में कैसे सोती।