नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में प्रदूषण के बढ़ते हुए स्तर को देखते हुए प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की गयी है. इधर दिल्ली में धुएं की मोटी परत छाये रहने के चलते शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है. एक छात्रा ने बताया कि प्रदूषण की वजह से खांसी और आंखों में जलन होती है. दिल्ली के प्रदूषित होने की वजह से अभी बाहर जाना और खेलना भी बंद किया है.
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। तस्वीरें लोधी रोड से हैं।
एक छात्रा ने बताया, "प्रदूषण की वजह से खांसी और आंखों में जलन होती है। दिल्ली के प्रदूषित होने की वजह से अभी बाहर जाना और खेलना भी बंद किया है।" pic.twitter.com/uHqpur4BpZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2022
राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी गंभीर होने की वजह से धुंध नजर आ रही है. कुछ तस्वीरें आनंद विहार से सामने आयीं हैं. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 431 (गंभीर) श्रेणी में है.