नेशनल न्यूज़।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश इन दिनों हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं जहां वे कांग्रेस के समर्थन में जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल आज शिमला में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करेंगे। बता दें कि, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होना हैं।
श्री @bhupeshbaghel, श्री @ShuklaRajiv, श्रीमती @virbhadrasingh, श्री @SukhuSukhvinder एवं श्री @Drcoldrshandil की कल कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन, शिमला में सुबह 11 बजे उत्कृष्ट हिमाचल के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करने हेतु प्रेसवार्ता।@INCIndia #आ_रही_है_कांग्रेस pic.twitter.com/wcNHxeY2iN
— Himachal Congress (@INCHimachal) November 4, 2022