बृजभूषण शरण सिंह बने रहेंगे WFI के अध्यक्ष या देंगे इस्तीफा, आज हो सकता है फैसला

28

नई दिल्ली, 20 जनवरी 2023 : भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिग्गज पहलवानों ने आर-पार की लड़ाई छेड़ दी है और धरने पर बैठे हैं. उनके खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. महासंघ के अध्यक्ष बृजभषण के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया गया है और उन्हें अध्यक्ष पद से हटाए जाने और सजा देने की मांग की जा रही है.

इस मामले को लेकर पिछले कई दिन से दिल्ली में खिलाड़ी धरने पर बैठे हैं और किसी भी हाल में अपनी मांगों को लेकर पीछे हटने को तैयार नहीं है. खिलाड़ियों ने गुरुवार को खेल मंत्रालय के अधिकारियों और फिर देर रात खेल मंत्री अनुराग से मुलाकात में अपनी मांग बता दी है और साफ कहा है कि वे अब पीछे हटने के मूड में नहीं हैं.

यह भी पढ़ें :-राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पहुंची जम्मू-कश्मीर….

खिलाड़ियों के लगाए गए इल्जामों पर बृजभूषण शरण सिंह ने पहले ही कड़ी आपत्ति जताई और कहा था कि अगर मेरे ऊपर लगे आरोप सही साबित हुए तो मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं. उन्होंने खिलाड़ियों पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ये खिलाड़ी किसी तरह से ओलंपिक में अब मेडल नहीं जीत सकते और इन्हें नए नियम से दिक्कत है, इसीलिए ये ऐसे इ्ल्जाम लगा रहे हैं.

अब दोपहर 12 बजे नहीं, शाम 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे बृजभूषण

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की तरफ से पहले जानकारी दी गई कि आज दोपहर 12 बजे उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नवाबगंज स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. लेकिन फिर कहा गया है कि वे शाम चार बजे प्रेस को संबोधित करेंगे. बीच ये भी माना जा रहा है कि बृजभूषण शरण के अध्यक्ष पद को लेकर आज बड़ा फैसला भी हो सकता है.