AIMIM सांसद इम्तियाज जलील की मांग,हज हाउस का उद्घाटन करें महाराष्ट्र के सीएम

20

औरंगाबाद : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद इम्तियाज जलील ने मांग की है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे औरंगाबाद में नवनिर्मित हज हाउस का उद्घाटन करें। जलील ने बुधवार को औरंगाबाद डिविजनल कमिश्नर सुनील केंद्रेकर से मुलाकात कर अपनी मांग रखी।

औरंगाबाद से लोकसभा सदस्य ने मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को हज हाउस का उद्घाटन करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे पास हज हाउस के पास अमखास मैदान पर एक स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव है और हम चाहते हैं कि हज हाउस के उद्घाटन के दौरान सीएम इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दें। अगर वो उद्घाटन करने आए तो हम लोग उनके सामने ये मांग रख सकते हैं। इसलिए सीएम को ही उद्घाटन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:-कोरबा// कार्यपालन निदेशक बिलासपुर श्री धर से कांग्रेस महामंत्री फरीद खान ने की सौजन्य भेट…नये पदस्थापना की दी बधाई…एवं कटघोरा क्षेत्र में बिजली संबधित मुद्दे पर की विस्तारित चर्चा…

जलील ने कहा कि हज हाउस के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध करने के लिए राज्य के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार से भी बात की है। वहीं, एआईएमआईएम नेता ने कहा कि औरंगाबाद में जालना रोड पर 400 बिस्तरों वाले अस्पताल के निर्माण में तेजी लाने और इसे जल्द से जल्द चालू करने के बारे में संभागीय आयुक्त से भी चर्चा की।