नई दिल्ली : प्राइवेट सेक्टर का कर्जदाता आईसीआईसीआई बैंक और पब्लिक लेंडर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) दोनों ने अपने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) को संशोधित किया है. आईसीआईसीआई बैंक ने कुछ टेन्योर के लिए ब्याज दर में कटौती की है तो वहीं पंजाब नेशनल बैंक ने सभी टेन्योर के लिए अपने ब्याज दर में इजाफा कर दिया है.
आईसीआईसीआई बैंक की ओर एमसीएलआर की दरें 1 जून से प्रभावी है. नई ब्याज दरें कर्जदाता बैंक ने अपने वेबसाइट पर अपलोड कर दी हैं. ICICI बैंक ने एक महीने की MCLR को 8.50 फीसदी से घटाकर 8.35 फीसदी कर दिया है और इसने तीन महीने की MCLR को 15 आधार अंकों (bps) से घटाकर 8.55 फीसदी से 8.40 फीसदी कर दिया है.
इसके अलावा बैंक ने कुछ टेन्योर के लिए एमसीएलआर में इजाफा भी किया है. वहीं बैंक ने एमसीएलआर को छह महीने और एक साल के टेन्योर पर 5 बीपीएस बढ़ाकर 8.75 फीसदी और 8.85 फीसदी कर दिया है. इसका मतलब है कि इससे कम रेट्स में बैंक आपको लोन नहीं दे सकता है.
पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपने सभी टेन्योर के लिए ब्याज दरों में इजाफा किया है. एमसीएलआर में 10 बीपीएस की बढ़ोतरी की गई है. नई ब्याज दरें 1 जून 2023 से प्रभावी हैं. बैंक की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, बैंक की ओवरनाइट बेंचमार्क मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग को 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.10 फीसदी कर दिया गया है.
एक महीने, तीन महीने और छह महीने के लिए दरें बढ़ाकर क्रमश: 8.20 फीसदी, 8.30 फीसदी और 8.50 फीसदी कर दी गई हैं. एक साल की एमसीएलआर को बढ़ाकर 8.60 फीसदी कर दिया गया है, जबकि तीन साल की एमसीएलआर को 8.80 फीसदी से बढ़ाकर 8.90 फीसदी कर दिया गया है.
बैंकों की ओर से बढ़ाए गए एमसीएलआर टेन्योर पर अगर आप होम लोन ले रखे हैं तो आपकी ईएमआई बढ़ जाएगी. वहीं जिस टेन्योर पर आईसीआईसीआई बैंक ने कटौती की है, उस दौरान ब्याज घट जाएगा.