रांची। झारखंड के चतरा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम पांच माओवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ राज्य की राजधानी रांची से करीब 160 किलोमीटर दूर लवलांग थाना क्षेत्र में चतरा-पलामू सीमा पर हुई।
यह भी पढ़ें :-राहुल गांधी ने भाजपा पर बोला हमला, पूछा- अडानी की शेल कंपनियों में 20,000 करोड़ का मालिक कौन?
“पांच माओवादी मारे गए और कई अन्य को गोली लगी। चतरा के एसपी राकेश रंजन ने कहा, सभी लाल विद्रोहियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।
एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि मुठभेड़ सुबह करीब साढ़े आठ बजे शुरू हुई। जब्त हथियारों में दो एके-47 राइफलें और दो देशी राइफलें शामिल हैं। तलाशी अभियान अभी भी जारी है। प्रियदर्शी ने कहा कि माओवादी विशेष क्षेत्र समिति (एसएसी) के सदस्य गौतम पासवान के सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम था, माना जा रहा है कि वह मुठभेड़ में मारा गया।