पटना में प्रतिमा विसर्जन के दौरान फायरिंग, एक छात्र घायल

24

पटना : पटना में शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो अलग-अलग जगहों पर फायरिंग हुई। घटना में एक युवक घायल हो गया। पहली घटना पटना यूनिवर्सिटी के सैदपुर इलाके की है, जहां पुलिस की मौजूदगी में विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में काफी संख्या में छात्रों की भीड़ थी। इसी दौरान किसी ने 4-5 राउंड फायरिंग की, जिसमें जुलूस में शामिल छात्र धीरज घायल हो गया। वहीं, दूसरी घटना पटना के नाला रोड इलाके की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, एक युवक फायरिंग करने के बाद फरार हो गया।