दिल्ली में महिला कैब ड्राइवर से लूटपाट, जानलेवा हमला

26

नई दिल्ली : दिल्ली में 9 जनवरी की रात महिला उबर कैब ड्राइवर से लूटपाट का मामला सामने आया है। ISBT के पास प्रियंका नाम की कैब ड्राइवर पर लूटपाट के इरादे से 2 लोगों ने हमला कर दिया। महिला की गर्दन और बॉडी पर बीयर को बोतल से वार किया। प्रियंका के गर्दन और शरीर पर 10 टांके लगे हैं। पुलिस ने ही घायल महिला का इलाज करवाया, लेकिन मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई।