देर रात घूमना…एसएसपी से पंगा…पड़ा महंगा…. आदतन अपराधी मैडी का निकला जुलूस ….कोर्ट में भी हुआ हंगामा….7 दिन के रिमांड पर…

47

जिला बदर से विधिवत वापसी पर दिनांक 26.8.22 को गुंडा बदमाश रितेश निखारे उर्फ़ मैडी द्वारा खुद थाना सिविल लाइन में आकर वापसी क़ी सूचना देकर भविष्य में आपराधिक गतिविधि में संलिप्त ना रहने के संबंध में लिखित में दिया था,

उसके बाद भी चेकिंग के दौरान उसकी गाड़ी से घटना करने के लिए आपत्तिजनक सामग्री पाया जाने से तत्काल गुंडा बदमाश रितेश निखारे मैडी पिता रवि निखरे 32 साल जरहाभाठा बिलासपुर के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही क़ी गई है.

दरसल इन दिनों शहर में जब से घटनाये बढ़ी हुई है तब से आईजी और एसएसपी क निर्देश पर चौक चौराहो पर देर रात और बेवजह घूमने वालो पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है,आने जाने वाले वाहनों की जाँच और देर रात सड़को पर घूमने वालो को चेतावनी दी जा रही है,जिसकी मॉनिटरिंग खुद एसएसपी पारुल माथुर कर रही है, इस बार भी एसएसपी पारुल माथुर खुद निकली और सिविल लाइन थाना अंतर्गत राजेंद्र नगर चौक पर खड़े होकर वाहनों की जाँच करने लगी,

इसी बीच रितेश निखारे उर्फ़ मैडी अपने कार से निकला,जिसे पुलिस वालो ने रोका ,लेकिन वह गाड़ी से नीचे उतरने का नाम नहीं ले रहा था,बल्कि पुलिस से बदतमीजी से बात कर रहा था,और तों और मैडी का दोस्त डर की वजह से कार लेकर फरार हो गया था,लेकिन एसएसपी की फटकार के बाद कार को वापस लाया गया.तब तक एसएसपी नाराज हो चुकी थी,

इसी बीच पुलिस ने रितेश उर्फ़ मैडी से पूछताछ किया और उसके कार की जाँच की,जिसमे से कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ,इससे नाराज एसएसपी ने सिविल लाइन पुलिस को कार्रवाई करने निर्देशित किया,इधर सिविल लाइन पुलिस ने रितेश उर्फ़ मैडी की जमकर खातिरदारी की,उसके बाद दूसरे दिन मतलब गुरुवार को रितेश उर्फ़ मैडी के खिलाफ धारा के तहत कार्रवाई की,और सिविल लाइन थाना से लेकर कलेक्ट्रेट तक पैदल ले जाया गया,

जहा पर देखने वालो को भीड़ लगी रही,हालाकि हथकड़ी लगाकर और पर्याप्त पुलिस बल के साथ कोर्ट में पेश किया गया,जहा पर उसके साथियो ने कोर्ट की भी अवहेलना कर दी,कोर्ट में भी हंगामा दिया,इससे गहमा गहमी का माहौल बना रहा,

आपको बता दे आदतन अपराधी गुंडा बदमाश आरोपी मेडी ऊर्फ रितेश निखारे को न्यायालय पेश किया गया, न्यायालय से 7 दिन रिमांड पर भेजा गया है.