जयपुर : नेपाल में मंगलवार रात आए तेज भूकंप के झटके राजस्थान में भी महसूस किए गए हैं। ये झटके दिल्ली, एनसीआर से पास वाले राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में आए। जयपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, दौसा समेत प्रदेश के 8 से ज्यादा जिलों में लोग दहशत में आ गए। इन जिलों में रात करीब 1:57 बजे भूकंप के झटके लगे।
हालांकि ये हल्के थे और किसी तरह की जान या माल के नुकसान की खबर नहीं है, पर लोग काफी देर तक घबराए रहे। रात में जब भूकंप के झटके आए तो अधिकांश लोग उस समय गहरी नींद में थे। इससे ज्यादातर लोगों को भूकंप के आने का पता ही नहीं चला।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 रिकॉर्ड की गई। इसका केंद्र हिमालय की गोद में बसे नेपाल के दोती जिले में जमीन से तकरीबन 10 किलाेमीटर नीचे था।
पड़ोसी देश में आए भूकंप का जयपुर के अलावा, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर के कुछ हिस्सों में भी हल्का असर रहा। इन जिलों में भी हल्के झटके महसूस किए गए।
नेपाल में रात करीब 1.57 बजे के बाद रात करीब 3:15 बजे और उत्तराखंड के पिथौड़गढ़ में सुबह 6:27 बजे भी भूकंप के झटके लगे। नेपाल में रात 3:15 बजे आए भंकप की तीव्रता 3.6 जबकि उत्तराखंड में 4.3 तीव्रता रही। प्रारंभिक जानकारी के मुताबि तीव्रता ज्यादा नहीं होने से दोनों जगहों पर इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप की असली वजह टेक्टोनिकल प्लेटों में तेज हलचल होती है। इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है। इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली होता है।