कटघोरा:-डीएवी एमपीएस जेजरा मैं अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हेड बॉय के रूप में सार्थक अग्रवाल, व हेड गर्ल के रूप में अशलिशा पोर्ते का चयन किया गया।
साथी कल्चर हेड वरुण नायडू, सृष्टि जैस्वाल,स्पोर्ट्स हेड विवेक सोनी,तृप्ति सिंह,डिसीप्लिन इंचार्ज, रौनक अग्रवाल नेहा दुबे,स्पोकन इंग्लिश इंचार्ज अनुराग यादव,अदिति
प्रभाकर का चयन किया गया।वाइस कैप्टन के रूप में आयुष
साहू,ईशा कवर,वॉइस कल्चरल पीयूष जायसवाल, दीक्षा साहू,वॉइस स्पोर्ट्स सूर्यप्रताप,नाजिश मि,वॉइस डिसिप्लिन
रेहान अली सुपूर्णा केला,वॉइस स्पोकन इंग्लिश,किशन साहू,नौसिन मेमन,को नियुक्त किया गया।साथ ही हाउस कैप्टन हाउस कैप्टन का भी चयन दयानंद से ऋतुराज,अनुष्का दुबे,श्रद्धानंद से रूद्रपाल सिंह,आकांक्षा डिक्सेना,हंसराज से हिमांशु,निशी सोनी एवं विरजानंद से करणदीप,एंजल करकट का चयन किया गया।इस अवसर पर सभी सदस्यों को प्राचार्य डॉ लेखा शुक्ला ने बैच पहनाकर अलंकृत किया।
नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई प्राचार्य ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया