Road Accident : कर्नाटक के बीदर में शुक्रवार देर रात एक ऑटो रिक्शा और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें 7 महिलाओं की मौत गई, जबकि 6 घायल हैं। हदासा चिट्टागुप्पा तालुक के एक गांव के पास हुआ। ये महिलाएं मजदूर थीं और काम करके ऑटो-रिक्शा में घर लौट रही थीं, तभी ऑटो-रिक्शा बेमालाखेड़ा सरकारी स्कूल के पास ट्रक से टकरा गई।
CM भूपेश आज जारी करेंगे घोषणा पत्र…
मरने वाली महिलाओं की पहचान पार्वती (40), प्रभावती (36), गुंडम्मा (60), यदम्मा (40), जगम्मा (34) ईश्वरम्मा (55) और रुक्मिणी बाई (60) के रूप में हुई है।