2 रुपए बढ़ाई दूध की कीमत

चंडीगढ़//
वेरका ने त्योहारी सीजन में पंजाब में दूध के दाम फिर बढ़ा दिए। दूध के दामों में प्रति किलो 2 रुपए का इजाफा किया गया है। नए दाम 16 अक्टूबर से लागू होंगे। चार महीनों में यह दूसरी बार है जब वेरका ने दूध की कीमतें बढ़ाई हैं। इस संबंध में वेरका प्रबंधकों का तर्क है कि पंजाब के दूध उत्पादक लंबे समय से दूध के दाम बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि कैटल फीड और चारे की कीमतें बढ़ गई हैं। साथ ही सूखे तूड़े के दाम आसमान छू रहे हैं। उन्हें जिस भाव पर वेरका दूध खरीद रहा था उसमें कोई फायदा नहीं हो रहा था। तभी वेरका प्रबंधन को यह फैसला लेना पड़ा।
लंपी रोग ने बढ़ा दी थी दूध उत्पादकों की मुसीबतें
पंजाब में पशुओं में फैली लंपी स्किन बीमारी ने भी दुग्ध उत्पादकों की दिक्कतें बढ़ा दी थीं। इस बीमारी के कारण बड़े पैमाने पर दुधारू पशुओं की मौत हुई है। जो पशु ठीक भी हुए हैं, उनका दूध बेहद कम हो गया है। रेट बढ़ाने के लिए दूध उत्पादक काफी समय से संघर्ष कर रहे थे।
दूध के नए दाम
वेरका गोल्ड -500 एमएल, 32 रुपए
वेरका गोल्ड -1 लीटर, 63 रुपए
वेरका गोल्ड-1.5 लीटर, 93 रुपए
वेरका शक्ति-500 एमएल 29 रुपए
वेरका शक्ति-1 लीटर, 57 रुपए
वेरका शक्ति-1.5 लीटर, 83 रुपए
वेरका गोल्ड -6 लीटर, 360 रुपए
वेरका शक्ति -6 लीटर, 323 रुपए
दूध से बनी चीजों के भी बढ़ेंगे दाम
त्योहारी सीजन में वेरका के दूध के रेट बढ़ाने से अब दूध से बनने वाले पदार्थों के दाम बढऩे भी तय हैं। त्योहारों में मिठाइयों, पनीर, घी, मक्खन की डिमांड बहुत बढ़ जाती है। अगर दूध के दाम बढ़ेंगे तो जाहिर सी बात है कि इन चीजों के दामों में भी इजाफा होगा।