बिहार जाना होगा आसान
भारत में त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है और इस दौरान कई लोग पारंपरिक रीति रिवाजों का पालन करने के साथ-साथ त्योहारों को मनाने के लिए अपने घरों की ओर रवाना होते हैं। आने वाले कुछ ही दिनों में दीपावली और छठ पूजा जैसे दो बड़े त्योहार आ रहे हैं। इस दौरान ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ जाती है, विशेषकर बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में। दरअसल बिहार और उत्तर प्रदेश के पूर्वी भागों में छठ पूजा का विशेष महत्व है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। अगर आप भी आने वाले दिनों में बिहार जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप इन ट्रेन में अपनी टिकट बुक कर सकते हैं। भारतीय रेल बिहार के मुख्य रूटों पर कई विशेष ट्रेनें चलाने जा रही है।