चंडीगढ़ : पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने बुधवार को बड़ा झटका दिया है। 22 सितम्बर को बुलाए गए विशेष सत्र को राज्यपाल ने रद्द कर दिया। गवर्नर ने कानूनी राय लेने के बाद इस एक दिन के विेशेष सत्र को बुलाने से पहले ही रद्द करने का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है कि इस तरह के विशेष सत्र को बुलाने के लिए विधानसभा के नियम में नहीं है।
Punjab Governor withdraws orders calling for Assembly session for a “confidence motion” called by Punjab government due to “absence of specific rules” to do so. pic.twitter.com/k9uKb8ukSe
— ANI (@ANI) September 21, 2022
बता दें कि सूबे की सरकार ने आरोप लगाए थे कि भारतीय जनता पार्टी उनकी सरकार को गिराना चाहती है। इसलिए विशेष सत्र बुलाकर हम विधायकों का भरोसा हासिल करना चाहते हैं।