कोरबा// रेल्वे स्टेशन के रेल्वे ट्रैक पर कटकर युवक की मौत…पढ़े पूरी खबर

359

कोरबा।।

कोरबा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक रेलवे ट्रैक पर अपलाइन में आज गुरुवार 12:00 बजे के करीब ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक के पास से मिले गेट पास में विश्राम वर्मा उम्र लगभग 40 वर्ष बलौदा बाजार निवासी बताया जा रहा है संभवत गेट पास मृतक का हो सकता हैl

इस मामले की सूचना कोरबा RPF पुलिस ने GRP चांपा पुलिस को दे दी है, लिहाजा रेलवे ट्रैक पर मृतक की लाश GRP चांपा पुलिस की इंतजार में घंटो तक पड़ी रहीl