तेज रफ़्तार हाइवा ने स्कूल के लिए निकले दो बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया,
बिलासपुर।।
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के नगर निगम बिलासपुर न 12, नगर निगम ऑफिस के पास हाइवे रोड है और वही पेट्रोल टंकी है जहां तेज रफ़्तार हाइवा ने स्कूल के लिए निकले दो बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया, बच्चों की मौके पर मृत्यु हो गईl
सुत्रों के अनुसर जहां बालक आठवीं कक्षा का है वही बालिका 10वीं कक्षा में अध्ययनरत थीl साइकिल में स्कूल के लिए निकले थे मगर तेज रफ़्तार हाइवा ने अपनी चपेट में ले लियाl जिससे मौके पर ही मौत हो गई लोगों ने रास्ता रोक कर चक्का जाम किया हैl