जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शराब पीने गए 3 दोस्त, एक को बाघ ने मार खाया

33

नैनीताली : लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है, यह खबर उसी बात की तस्दीक करती है. पिछले काफी समय से उत्तराखंड में नैनीताली जिला स्थिति जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे इलाकों में बाघ का जबरदस्त आतंक है. यहां बाघ कई लोगों की जान ले चुका है. प्रशासन इसको लेकर लोगों को अलर्ट भी कर रहा है, लेकिन लोग अपनी जान हथेली पर रखकर क्षेत्र में देर-सबेर आ-जा रहे हैं. ऐसा ही हुआ शनिवार को, जब तीन दोस्त शराब पीने के लिए इस क्षेत्र के जंगल में गए. बाघ ने हमला कर दिया और उनमें से एक को खींचकर गहरे जंगल में ले गया.

छत्तीसगढ़ पहुंचीं कांग्रेस की नई प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम बघेल ने किया स्वागत

खबरों के मुताबिक यह तीनों दोस्त प्रतिबंधित क्षेत्र में बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान घात लगाए बाघ ने हमला कर दिया. जंगली जानवर ने एक को अपने जबड़े में दबोच लिया और खींचकर उसे जंगल में ले गया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई. युवक की काफी खोजबीन की गई, लेकिन उनका शव नहीं मिला. आखिरकार दो दिन बाद, आज यानी सोमवार को युवक का शव बरामद किया जा सका है. मृतक का नाम नफीस है और वह रामनगर का ही निवासी है.

यहां लंबे समय से बाघ का आतंक बना हुआ है, यही कारण है कि रामनगर प्रशासन ने तराई क्षेत्र को रानीखेत और गढ़वाल से जोड़ने वाले राजमार्ग पर स्थित धनगढ़ी और मोहान के बीच के क्षेत्र में धारा 144 लगा रखी है. इसके बावजूद स्थानीय लोग इन इलाकों में जाने से बाज नहीं आ रहे. वन विभाग के मुताबिक इस क्षेत्र में बाघ के हमले में अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. कॉर्बेट नेशनल पार्क और रामनगर वन प्रभाग की टीमें इस आदमखोर बाग की तलाश कर रही हैं, लेकिन अभी तक उनके हाथ कुछ नहीं लगा है.

वन विभाग ने इस आदमखोर बाघ को खोजने के लिए कई टीमें गठित की हैं. हाथियों की मदद से बाघ को खोजने के प्रयास हो रहे हैं. यही नहीं ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है. इस आदमखोर को पकड़ने के लिए जंगल में कई जगह पिंजरे भी लगाए गए हैं. वन विभाग और जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क लोगों के लगातार अपील कर रहा है कि शाम होने के बाद इस क्षेत्र में आवाजाही न करे.