शराब दुकान के सुरक्षा में लगे…दो सुरक्षाकर्मी की निर्मम हत्या…खाट में मील दोनो के शव…पढ़े पूरी खबर

232

जांजगीर/चांपा।।

प्रदेश के जांजगीर जिले में चांपा स्थित ग्राम सिवनी में संचालित शराब दुकान की सुरक्षा में लगे दो सुरक्षाकर्मियों की निर्ममता से हत्या कर दी गई।

दोनों मृतक दो सुरक्षा कर्मी का नाम जयकुमार सूर्यवंशी और यदुनन्दन पटेल बताया गया है, जो पिसौद और हथनेवरा गांव के रहने वाले थे।

खाट में सोए हुए थे दोनो सुरक्षा कर्मी नीचे रखा हुआ है पीने का पानी भरा बोटल ,मच्छरदानी भी लगा हुआ है। कंबल में लिपटा हुआ है लाश, नीचे बह रही है खून की धार।

देखते ही देखते यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और मौके पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंची और जांच में जुट गई। सुरक्षाकर्मियों की हत्या के बाद शराब दुकान में चोरी की आशंका भी जताई जा रही है, क्योंकि शराब दुकान का ताला टूटा हुआ पाया गया है। चांपा एसडीओपी और थाना प्रभारी मौके पर मौजूद हैं। जिनके द्वारा हर पहलु की जांच की जा रही है।