कोरबा// बुधवारी VIP मार्ग में कार दुर्घटनाग्रस्त : कोई जन हानि नही…

166

बुधवारी VIP मार्ग में कार दुर्घटनाग्रस्त : कोई जन हानि नही…

कोरबा।।

बुधवारी बाजार से कोसाबाड़ी जाने वाले VIP मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और नाली में जा गिरी, मिली जानकारी के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी और चालक द्वारा गाय को बचाने की कोशिश करते हुए यह घटना घटित हुई,

हादसे का सुखद पहलू रहा कि किसी प्रकार की किसी को चोट नहीं आई, अगर दिन में इस प्रकार की घटना होती तो निश्चित ही इस हादसे का स्वरूप बड़ा होता क्योंकि बगल में ही शासकीय स्कूल संचालित है, बरहाल कार मालिक द्वारा क्रेन की माध्यम से अपनी गाड़ी को नाली से निकलवा कर मरम्मत के लिए भेजा गया