कोरबा// छत्तीसगढ़ सरकार कि महत्वकांक्षी योजना सरस्वती सायकल योजना के तहत, छत्तीसगढ़ राजस्व मंत्री श्री जयसिंग अग्रवाल जी के मुख्य अतिथि में किया गया सायकल वितरण

42

छत्तीसगढ़ सरकार कि महत्वकांक्षी योजना सरस्वती सायकल योजना के तहत आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बालको के बच्चों को छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री माननीय श्री जयसिंह अग्रवाल जी के मुख्य अतिथि मे सायकल वितरण किया गया ।

इस अवसर पर नगर पालिक निगम कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद जी, ब्लांक अध्यक्ष दुश्यंत शर्मा जी,SMDC के अध्यक्ष प्रभात डड़सेना जी एंव SMDC के सदस्य, पार्षद,MIC मेम्बर, कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकता,एंव प्राचार्या, स्कूली स्टाफ उपस्थित थे ।