कोरबा-कटघोरा// कार्यपालन अभियंता श्री राजेश चौहान के नेतृत्व में हुआ बिजली बिल वसूली एवं शिकायत निवारण शिविर का आयोजन : श्री चौहान के निर्देशानुसार,शिकायत पर त्वरित कार्यवाही : व बिजली बिल हाफ का लाभ पाकर उपभोक्ता हुए खुश।

69

कटघोरा//कार्यपालन अभियंता महोदय श्री राजेश चौहान के नेतृत्व में आज सोमवार दिनांक 21.11.2022 को कटघोरा शहर में बिजली बिल वसूली एवं शिकायत निवारण शिविर सम्पन्न हुआ जिसमें नागरिकों के द्वारा किये गए शिकायत पर त्वरित कार्यवाही कर 17 आवेदनों में से 11 बिल सुधार एवं 6 मीटर बदली के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही कर इनका स्थल निरिक्षण कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दिया, 39 बकाया धारियों के घरों में 790746 रूपये के लिए कार्यवाही में टीम के सामने 20 बकाया धारियों द्वारा 2 लाख से उपर की बिजली बिल की बकाया राशि का भुगतान कर दिया टीम द्वारा कुल 25 बकाया धारियों की लाईन काटी गई है!

जिन्होंने अपने पूरे बिजली बिल का भुगतान कर लिया है उन्हें नियमानुसार बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मिलेगा जो प्रत्येक माह के बिल मे छूट का राशि अंकित किया जा रहा है,

पूरा बिजली बिल पटाओ, आधी रकम छूट की पाओ, सरकार की इस योजना का लाभ उठावो