• उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश

नई दिल्ली//
हरियाणा के भिवानी में एक जमीन बिक्री को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आई शिकायत को एलजी ने मुख्य सचिव के पास जरूरी कार्यवाही के लिए भेजा है। सूत्रों के मुताबिक यह शिकायत लोकायुक्त के यहां बीते 28 अगस्त को की गई है। उसी शिकायत के आधार पर एलजी ने मुख्य सचिव को पूरे मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई करने को कहा है। हालांकि आम आदमी पार्टी ने पूरे आरोप को खारिज करते हुए कहा कि जिससे चाहे जांच करा लें।
दरअसल पूरा मामला हरियाणा के भिवानी की तीन संपत्ति को लेकर है। एलजी कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक शिकायत में बताया गया गया है कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी के माध्यम से तीन प्लॉट बेचे है। यह संपत्ति उनके व उनके पिता के नाम पर थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि संपत्ति की कीमत बाजार में चल रहे मूल्य की तुलना में कम लगाया गया है। संपत्ति को 8300 वर्गमीटर के हिसाब से बेचा गया है, जबकि बाजार में इसकी कीमत 45 हजार वर्ग मीटर है। बाजार मूल्य के हिसाब से इसकी वैल्यू 4.54 करोड़ बैठता है जो कि सिर्फ 72.72 लाख रूपये में बेची बताई गई है। इसे स्टांप चोरी और आयकर का मामला बताया गया है।
सीबीआई-ईडी जिससे चाहे जांच करा ले कुछ गलत नहीं
मुख्यमंत्री स्टांप ड्यूटी चोरी के आरोप को आम आदमी पार्टी ने सिरे से खारिज कर दिया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि यह तीनों प्लाट उनकी पैतृक संपत्ति है। तीनों संपत्तियों को सर्किल रेट के हिसाब से ही बेचा गया है। सर्किल रेट के हिसाब से जितनी की स्टांप ड्यूटी बनती है, उतनी रकम जमा कराई गई है। ऐसे में किसी भी तरह की गड़बड़ी का सवाल ही नहीं बनता है। इसके बाद भी अगर एलजी को लगता है कि गलत हुआ है, वह जांच कराना चाहते है तो वह सीबीआई, ईडी या फिर जिस भी जांच एजेंसी से जांच कराना चाहते है करा लें।