इंडियन बैटरी के संचालक सैयद रफीक फोड़ रहे मुस्लिम जमात के कब्रिस्तान में सामाजिक पर्ची बम

334
  • कब्रिस्तान में अनावश्यक हस्तक्षेप कर सोशल मीडिया में फैला रहे पर्ची

कटघोरा।

कटघोरा राधा सागर तालाब के पास ईदगाह एवं कब्रिस्तान है जिसे शासन द्वारा मुस्लिम जमात के लोगों को आबंटित किया गया है। उक्त स्थान पर मुस्लिम जमात के लोगों अपनों के इंतकाल के दौरान सामाजिक रीति-रिवाज से दफन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते है। इस पवित्र स्थान को भी कटघोरा-अम्बिकापुर रोड निवासी सैयद रफीक जो इंडियन बैटरी के संचालक भी है के द्वारा पिछले दिनों पर्चा छपवाकर कब्रिस्तान के दीवार तथा अन्य स्थानों चस्पा करने सहित सोशल मीडिया (वाट्सएप) पर अशांति फैलाने का प्रयास किया गया है। जिसे समाज से जुड़े एवं पुरानी मस्जिद कमेटी के द्वारा उसके इस कृत्य से क्षुब्ध होकर समझाईश देने के बावजूद इंडियन बैटरी के संचालक सैयद रफीक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। इसी तरह सैयद रफीक ने अपने चस्पा किए पर्ची में लिखा है कि ‘ईदगाह कब्रिस्तान के लिए समाज के द्वारा दिए सहयोग राशि में किसी को कोई आपत्ति हो तो वापस ले सकते हैं। समाज के वरिष्ठजनों ने उनके इस इस कृत्य से तंग होकर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सहित सदस्य, पुलिस थाना कटघोरा, पुलिस अधीक्षक कोरबा व कलेक्टर कार्यालय कोरबा को भी इस आशय का पत्र लिखकर उचित कार्यवाही की मांग किए है ताकि भविष्य में किसी तरह की सामाजिक अशांति न हो सके।