तंत्र मंत्र से पैसा बरसाने का काला खेल…काला कपड़ा ढंककर दुश्कर्म करता था बाबा…बाद में कपड़े में पैसा लपेट कर रख देता था…पढ़े दहला देने वाली खबर

301

दो नाबालिग बच्चियों का दैहीक शोषण करने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक बाबा सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


बिलासपुर।।

प्रदेश के बिलासपुर जिले में तंत्र-मंत्र से पैसा बरसाने की बात कहकर दो नाबालिग बच्चियों का दैहीक शोषण करने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक बाबा सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

रतनपुर के मदनपुर क्षेत्र में बाबा ठाकुर पंडियत उर्फ कुलेश्वर सिंह राजपूत द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है,कि बाबा के सहयोगी कुंवारी लड़कियों को अपने झांसे में लेते थे और अधिक पैसा बरसाने का लालच देकर बाबा के पास लाते थे फिर बाबा काला कपड़ा ढंककर कुंवारी लड़कियों से दुश्कर्म करता था और बाद में पैसों को काला कपड़े के बाहर रख देता था।

बताया जा रहा है,कि एक लड़की के उपर दो हजार और दूसरी लड़की पर चार हजार उसके द्वारा फैलाया गया था। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा जरुरी कार्रवाई की जा रही है।