निर्माणाधीन मकान से लोहे की चोरी : दो आरोपी पकड़ाये : मानिकपुर क्षेत्र की घटना…
कोरबा।।
मानिकपुर चौकी क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान से लोहे के सामान की चोरी के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान विशाल और अमर नायडू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक और बड़ी मात्रा में लोहे के रॉड बरामद किया है।
मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया।
विशाल (22) का आपराधिक इतिहास रहा है। कुछ महीने पहले वह रेलवे फाटक सीतामढ़ी के पास ट्रक चालकों से लूटपाट और मारपीट के मामले में जेल गया था। जेल से रिहा होने के कुछ दिनों बाद ही उसने अपने साथी के साथ यह चोरी की।
एएसआई अमर जायसवाल के अनुसार, दोनों आरोपियों से और अधिक जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ जारी है। पुलिस को आशंका है कि आरोपियों के तार अन्य आपराधिक गतिविधियों से भी जुड़े हो सकते हैं।