कोरबा।। जंगल मे मिले लाश की हुई शिनाख्त…मृतक वहां कैसे पहुँचा…और मौत कैसे हुई…पढ़े पूरी खबर

119

कोरबा।

गोढ़ी गांव के जंगल में मिले युवक के लाश के मामले में मृतक की शिनाख्त कर ली गई है। मृत युवक की पहचान लक्ष्मी चैहान के रुप में की गई है,जो सीएसईबी कर्मी था। गांव के केवटा डगरी के जंगल में उसकी लाश मिली है।

मृतक वहां कैसे पहुंचा और उसकी मौत की वजह क्या है पुलिस इसकी जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल जाएगा।