हाथियों के दल ने किशोर पर किया हमला। किशोर युवक की गई जान। हाथी देखने गया था,दोस्तो के साथ

34

पसान रेंज के सेन्हा गांव में हांथी के हमले से 16 वर्षीय सुखदेव सिंह की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सुखदेव 4 मित्रों के साथ हांथियों के दल को देखने गया था, इसी बीच हाथी ने उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची.
बताया जा रहा है कि हाथियों के दल ने नाबालिक को कुचलकर मारा है. जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से 22 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. इसे देखते हुए ऐहतियाती तौर पर वन विभाग आसपास के क्षेत्रों में वन विभाग मुनादी करा रहा है.