कोरबा:-जिले के सरहदी गांव खारवानी में आज अलसुबह लगभग 3:00 बजे हरिचरण राठौर के निवास में एक व्यक्ति घुस आया उसकी नियत घर में लूटपाट करने की थी तभी घर के सदस्यों की नींद खुल गई उन्होंने लुटेरे का प्रतिकार किया. लुटेरे ने चाकू मारकर घर के एक सदस्य को घायल कर दिया और भाग निकला. अपने पड़ोसी हरिचरण राठौर के घर शक्ति के पूर्व विधायक मनहरण राठौर भी पहुंचे. पता चला है कि प्रार्थी परिवार के तीन बेटे पुलिस विभाग में सेवारत हैं।