लापता बुजुर्ग की फांसी में लटकते मिली नरकंकाल…क्षेत्र में फैली सनसनी

185

जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के छोटे पुरूडीपा के जंगल में गुरूवार की सुबह एक पेड़ पर नर कंकाल मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की यूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और कंकाल की शिनाख्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

रायगढ़।।

बता दें कि छोटे पुरूडीपा के जंगल में गुरूवार की सुबह जंगल गए ग्रामीणों ने पेड़ पर लटकती हुई कंकाल देखी और इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना के बाद पूंजीपथरा की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर लापता लोगों के संबंध में जांच पड़ताल की। तो मृतक की शिनाख्त भगतराम धनवार 55 वर्ष के रूप में की गई। जो कि बीते 1 फरवरी की सुबह से लापता हो गया था।

काफी खोजबीन करने के बावजूद उसका कहीं पता नही चल रहा था। गुरूवार की सुबह फांसी में लटकी हुई कंकाल मिलने से संभावना व्यक्त की जा रही है कि मृतक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस मृतक के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।