मामूली विवाद में पति-पत्नी ने की आत्महत्या… गुड़ाखू बनी आत्महत्या की प्रमुख वजह…पढ़े पूरी खबर

118

पति-पत्नी ने की आत्महत्या, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

जांजगीर-चांपा।।

मामूली से बात को लेकर पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली। दुकान से गुड़ाखू नहीं लाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद दोनों ने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली। यह पूरा मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरिया का है।


जानकारी के अनुसार सेमरिया निवासी शत्रुहन गोंड़ (40साल) गुरुवार की रात्रि को अपनी पत्नी सावित्री बाई (35साल) के बीच दुकान से गुडाखू नही लाने की बात पर विवाद हुआ और पत्नी ने रात्रि में जहर सेवन कर लिया । शत्रुहन गोंड़ शुक्रवार की सुबह 8 बजे बकरी चराने घर से चला गया । बकरी चराकर शाम को 4 बजे घर आया तो देखा की उसकी पत्नी सो रही थी। उठाने पर भी नहीं उठी। आस पास के लोगो को बुलाया गया तो पता चला सावित्री की मौत हो गई है। पुलिस को शुक्रवार की देर शाम सूचना दी गई। पत्नी की मौत होने से सदमे में उसके पति शत्रुहन ने भी जहर सेवन कर लिया।

तबियत खबर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा डांक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चूहा मारने की दवा खाने से दोनों की मौत की बात सामने आई है। दोनो के शव को स्वजन को सौंप दिया गया। दंपति के दो बेटे और दो बेटियां हैं।