कटघोरा:-बांगो बांध के क्षेत्र में आने वाला बुका पर्यटन केंद्र में बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नही थी।सिंगल फेस के सहारे ही यहाँ बिजली आपूर्ति की जा रही थी।
जिसमें वोल्टेज के साथ-साथ बिजली गुल होने से दूरदराज से आने वाले पर्यटकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस समस्याओं से निजात दिलाने के लिए वहां के रहवासियों व जनप्रतिनिधि द्वारा विद्युत विभाग के अफसरों को अलग से ट्रांसफॉर्मर स्थापित करने की दिशा पहल की थी।
इस मांग को पूरा करने अब जाकर विधुत विभाग के अधिकारियों द्वारा इस व्यवस्था की जल्द से जल्द दुरूस्त करने,और थ्री फेस कनेक्शन के लिए,जनप्रतिनिधियों व ग्राम रहवासियों को आश्वासन दिया हैं।