जिस युवती के साथ पांच साल पहले प्रेम विवाह कर पत्नी बनाया था उसके चरित्र पर शंका करते हुए पति ने दीवार पर सिर पटक कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित पति को रायगढ़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला सक्ती थाना का है।
सक्ती।।
जानकारी के अनुसार नगर के वार्डनंबर 18 में सुषमा चौधरी उर्फ पिंकी (25) अपने 3 साल के बेटे और पति झारसुगड़ा निवासी अमित चौधरी (27) के साथ रहती थी। पांच साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक 18 , कुरैशी चाल में एक किराए के मकान में महिला का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विवेक शर्मा स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि महिला का शव पलंग से नीचे जमीन पर पड़ा था और कमरे का सारा सामान भी बिखरा हुआ था। उन्होंने जांच पड़ताल शुरू की। जिसमें पता चला कि अमित चौधरी रायगढ़ में नौकरी करता है और बीच बीच में आता जाता है। वह आज सुबह भी घर आया था, और कुछ समय बाद अपने बच्चे को और कुछ सामान को लेकर बाइक से चला गया। पुलिस ने पति अमित चौधरी के बारे जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह ओडिसा झारसुगड़ा का रहने वाला है और रायगढ़ में किसी कंपनी में कार्य करता है। महिला के पति अमित का मोबाइल नंबर ट्रेस करने का प्रयास किया गया तो वह बंद मिला। घटना स्थल से पुलिस को महिला और उसके पति का आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर उसकी फोटो देकर पुलिस की टीम को रायगढ़ रवाना किया गया।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया जिसमे उसकी मृत्यु सिर पर आई गंभीर चोट के कारण होना पाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग जांच के बाद भादवि की धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस की टीम जिसे रायगढ़ और ओडिसा रवाना किया गया था उसने महिला के पति को रायगढ़ में ढूंढ लिया, जहां वह बच्चे को कहीं छोड़कर फरार होने की तैयारी कर रहा था। पुलिस टीम उसे और बच्चे को लेकर वापस सक्ती पहुंची। जहां पूछताछ करने पर उसने सुषमा से प्रेम विवाह करना और साथ में रहना बताया। वह रायगढ़ में काम करने जाता था ।
पुलिस ने बताया कि सुषमा यहां बच्चे के साथ अकेले रहती थी, इस बीच उसके अवैध संबंध की शंका होने लगी, और इसी बात पर दोनो में वाद विवाद होने लगा। सोमवार 9 अक्टूबर को जब अमित चौधरी सुबह घर आया और पत्नी के मोबाइल में दूसरे युवक के साथ फोटो देखकर उससे मारपीट करते हुए उसका सिर दीवार में दे मारी, जिससे उसकी मौत हो गई।