पदभार संभालते डीई चौहान ने किया निरीक्षण

166

गौठान, दशहरा मैदान की विद्युत व्यवस्था होगी दुरूस्त

कटघोरा//
विद्युत वितरण विभाग के कार्यपालन अभियंता राजेश चौहान का नाम किसी ब्रांड से कम नहीं है। अपने कार्यकुशलता, स्वच्छ छवि रखने वाले व टीम भावना से कार्य करने में विश्वास रखने वाले श्री चौहान इससे पहले बिलासपुर सहित अनेक स्थानों में अपनी नाम व पद का छाप छोड़ चुके हैं। श्री चौहान ने कटघोरा विद्युत वितरण विभाग के कार्यपालन अभियंता के पदभार संभालते ही आगामी दशहरा त्यौहार के मद्देनजर छुरी के दशहरा मैदान में विद्युत व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मातहत अधिकारियों को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में श्री चौहान ने राज्य शासन द्वारा संचालित महती योजना गौठान में भी जाकर विद्युत व्यवस्थाओं संबंधी कार्य को शीघ्रतापूर्वक करने निर्देश दिए।

ज्ञात हो कि इससे पूर्व विद्युत वितरण विभाग बिलासपुर के ईडी जय पटेल ने भी क्षेत्र का दौरा कर कार्यरत अधिकारियों को विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने निर्देश दिए थे। निरीक्षण के दौरान एई आनंद व समाज सेवी कुंवर राजवर्धन, मनोज अग्रवाल सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।