कोरबा- कटघोरा।।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में डीएवी जेंजरा में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित योग शिविर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्राचर्या व शिक्षकों के साथ योग कियाl कार्यक्रम का आयोजन 2024 के योग दिवस का थीम” स्वयं व समाज के लिए योग “के आधार पर किया गया, जिसका उद्देश्य योग के प्रति लोगों को जागरूक करना, साथ ही शारीरिक मानसिक सेहत को बेहतर वह रोग मुक्त बनाना हैl
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या डॉ. राज रेखा शुक्ला के तिलक व उद्बोधन द्वारा किया गया, उन्होंने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए योग की उत्पत्ति के विषय व उसके महत्व को बताते हुए कहा कि योग भारत की ही देन है परंतु भारतीयों को योग को योगा के रूप में अपने में कई वर्ष लग गएl साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि एक स्वस्थ मस्तिष्क स्वस्थ शरीर में ही निवास करता है, अतः अपने मानसिक व शारीरिक संतुलन को बनाए रखने के लिए योग अति आवश्यक हैl
इसी तारतमय में विद्यालय की प्राचार्या,शिक्षको छात्र-छात्राओं के द्वारा सूर्य नमस्कार,अनुलोम विलोम भ्रामरी, कपालभाति,आदि योग प्राणायाम किए गए l इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं, देवेंद्र सर, विनीता गढ़वाल, विनीता साहू,गोविंद पांडे, अतुल केवट,श्वेता जायसवाल,भारती जाटवर,जया पाठक, संगीता शर्मा, तोशीबा देवांगन प्राची जैसवाल, प्रीति दत्ता,तथा अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राओं आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।