ट्रैन की चपेट में आने से… नाबालिग लडक़ी की मौत

38

नैला चौकी क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आकर एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई। नहरिया बाबा मंदिर से 20 मीटर की दूरी पर नाबालिग लिंक एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। मृत लड़की का नाम प्रिया सूर्यवंशी (17 वर्ष) है, जो खैरा रोड नैला की रहने वाली थी।