जिला कांग्रेस कमेटी माहमंत्री(ग्रामीण) फरीद खान को राज्यशासन से बड़ी राहत…जिला बदर मामले में मिला स्टे…2012 के सभी मामले से दोषमुक्त…व 2012 के बाद के आरोप बेबुनियाद

140

कोरबा।।

जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) महामंत्री फरीद खान को जिला दण्डाधिकारी द्वारा पारित जिला बदर के आदेश पर आज राज्य शासन द्वारा स्टे मिल गया।

पैरवी कर रहे वकील श्री अल्बर अहमदफ़ारुकी ने बताया कि अपील की तर्क में फरीद खान के ऊपर लगे वर्ष 2012 के बाद किसी भी केस में आरोप गलत व निराधार हैं। तथा 2012 के पहले सभी मामलों मे दोष मुक्त हैं। जिसे राज्यशासन ने सज्ञान में लेते हुए आज स्टे दे दिया हैं।