छत्तीसगढ़।। रायगढ़// मस्जिद परिसर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बदजानवर का सिर काट कर डाला गया…साथ मे धमकी भरा पत्र… मुस्लिम समाज ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन…// जल्द जल्द से दोषियों पर होगी कार्यवाही…पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा।

49

रायगढ़।।

आज रायगढ़ जिला के धर्मजयगढ़ तहसील के छाल थाना के अंतर्गत ग्राम बोजिया के मस्जिद में बदजानवर का सिर काट कर डाल दिया गया साथ ही साथ सिर तन से जुदा करने की एक धमकी भरा पत्र भी छोड़ गया… मामला के गंभीरता को देखते हुए रायगढ़ मुस्लिम समाज ने जिला पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा से मिला और मामले को संज्ञान में लाते हुए कड़ी कार्यवाही करने की मांग किया गया…



पुलिस अधीक्षक मीणा सर द्वारा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया इस मौके पर हाजी शेख कलीमुल्लाह वारसी सदर मस्जिद गरीब नवाज कमेटी वसीम खान सदर सुन्नी मक्का मस्जिद कमेटी मोहम्मद जावेद सेक्रेटरी मोहम्मदी जामा मस्जिद कमेटी शेख ताजिम प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ गुलाम रहमान खान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सहित बड़ी संख्या में जिम्मेदार इस्लामी भाई मौजूद थे