छत्तीसगढ़// तस्करों पर पुलिस का शिकंजा,पैंगोलिन की तस्करी करते 5 आरोपी धराए, बेचने के चक्कर में पहुंचे सलाखों के पीछे…

26

वन विभाग की टीम ने एक जिंदा पेंगोलिन के साथ बेरोजगार इंजिनियर समेत 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल किए जाने वाले वाहन को भी जब्त किया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

भानुप्रतापपुर।
वन विभाग को सूचना मिली कि, कोयलीबेड़ा इलाके से पेंगोलिन की तस्करी की जा रही है. इसके बाद विभाग की टीम ने तस्करों का पीछा करते हुए भानुप्रतापपुर के खण्डी नदी के पास पकड़ा. इस दौरान कार क्रमांक AP 39 HB 6634 की तलाशी लेने पर जिंदा पेंगोलिन पाया गया. पुलिस ने इस मामले में राजेन्द्र राजपूत, देवानंद कालीपद, धनवीर निवासी पालारास सुकमा और कोयलीबेड़ा क्षेत्र के सहदु राम और उसकी पत्नी दसरी निवासी को धर दबोचा है.