ग्रिल और शटर तोड़कर जैन भवन के अंदर घुसी आल्टो कार

28

ग्रिल और शटर तोड़कर जैन भवन के अंदर घुसी आल्टो कार

कोरबा।

पुराना बस स्टैंड के समीप स्थित जैन भवन में आज सुबह एक तेज रफ्तार कार भवन का ग्रिल और शटर तोड़ते हुए अंदर घुस गई, घटना की वजह से जैन भवन काफी क्षतिग्रस्त हो गया है गनीमत यह रही कि सुबह का वक्त होने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई,