कोरबा// सर्वमंगला पुल के पास बाइक सवार को ट्रेलर ने कुचला : व्यक्ति की मौत……

282

सर्वमंगला पुल के पास बाइक सवार को ट्रेलर ने कुचला : व्यक्ति की मौत….


कोरबा।।

जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत सर्वमंगला पुल के पास एक अज्ञात ट्रेलर ने एक बाइक सवार व्यक्ति को बुरी तरह कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात तकरीबन 10: 45 से 11 बजे की बताई जा रही है।

फिलहाल मृतक की पहचान नही हो पाई है। मृतक का शव पुल के पास छत विक्षत अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ था। मृतक जिस बाइक में सवार था उसके बाइक का नम्बर CG 12 BM 4250 है। जो की किसी साली राम के नाम पर रजिस्टर्ड दिखा रहा है।

आपको बता दें जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई है वहां की सड़क बेहद खराब है, सर्वमंगला पुल के दोनो छोर पर बड़े बड़े गढ्ढे है। जिस वजह से भी हादसा होने की संभावना है। फिलहाल पुलिस जांच उपरांत ही घटना की वास्तविकता सामने आयेगी।