कोरबा// समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आरती यादव की मौत से गुंजा प्रदेश, कोरबा घंटाघर चौक मे समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ ने कैंडल मार्च से दी श्रद्धांजलि…

181

समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आरती यादव की मौत से गुंजा प्रदेश, कोरबा घंटाघर चौक मे समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ ने कैंडल मार्च से दी श्रद्धांजलि…

 

कोरबा।।

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद मे श्रीमती आरती यादव आयुष्मान आरोग्य मंदिर जंगलपुर, जिला खैरागढ़ मे पिछले पांच वर्षो से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थी । जिन्होंने विभागीय संविधा प्रताड़ना के कारण आत्महत्या को गले लगा लिया ।

स्वास्थ्य विभाग के इस घटना ने पुरा स्वास्थ्य विभाग को हिला कर रख दिया है ।

आरती यादव सी एच ओ के पद पर पिछले पांच वर्षो से कार्यरत थी , अभी हाल हि मे पति की दुर्घटना मे मृत्य हो चुका था , जिनका एक छोटा सा बचा भी है।

अभी पति के मौत से उभर हि नही पायी थी और विभागीय प्रताड़ना का सिकार होकर खुद कि जीवन लीला को समाप्त कर लिया ।
बताया जाता है की उनका एक साल का एक छोटा बच्चा भी है, पिछले माह का वेतन ना मिलने और तीन माह का कार्य आधारित वेतन भी नही मिल पाया है,
घर से दूर संविधा कर्मी स्थानांतरण के लिए विभाग का कई बार चक्कर भी लगाया है , परन्तु काम नही बना और ना हि छुट्टी मिल पाया था , ऊपर से बार बार कार्य के दबाव के लिए कार्यालय से फोन भी आता रहा है जिसके कारण संविधा रूपी शोषण के वजह से मौत को गले लगा लिया।
जानकारी के अनुसार कलेक्टर खैरागढ़ ने मामले की जाँच के लिए समिति गठित की है ।

सी एच ओ संघ कोरबा के जिलाध्यक्ष से बातचीत के दौरान पता चला की अलग अलग मामले मे अभी तक कुल 26 सी एच ओ की जान चली गयी है , छत्तीसगढ़ प्रदेश सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ ने कई बार महिला कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिए विभाग का दरवाजा खटखटाया परन्तु अभी तक कुछ भी नही हुआ ।

इस पूरे मामले को कही ना कही शोषण का शिकार माना है । दिनांक 21/05/2025 को घंटाघर चौक कोरबा मे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सी एच ओ) संघ कोरबा द्वारा अपने साथी आरती यादव को श्रद्धांजलि दीया गया ।

इस कार्यक्रम मे सी एच ओ संघ के साथ साथ छ ग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ कोरबा , एन एच एम संघ कोरबा , और सर्व विभागीय संविधा कर्मचारी संघ कोरबा के जिलाध्यक्ष भी मौजूद थे ।