कोरबा।।
लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए : चालक ने थार गाड़ी से कई लोगो को किया घायल…देखे विडियो
कोरबा : ट्रांसपोर्ट नगर के प्रेस कॉम्प्लेक्स के पास तेज रफ्तार थार ने कई लोगों को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वाहन चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और टक्कर के बाद तेजी से भाग निकला। हादसे के दौरान कई दुकान के बोर्ड और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
वहीं स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। सीएसईसबी पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।