कोरबा// लात घुसो से सिरफिरे आशिक़ को भिड़ ने सिखाया सबक….

419

कोरबा।।

बिगड़ेल किस्म के आशिक अपनी हरकतों से लड़कियों का जीना हराम किए हुए हैं। उनका पीछा करने से लेकर अश्लील कमेंट करने और मारपीट करने तक की घटना इस कड़ी में की जा रही है। कोरबा में ऐसे ही एक सिरफिरे आशिक को उसकी हरकत के कारण लोगों के लात घुसे झेलने पड़े।

सीएसईबी पुलिस चौकी के अंतर्गत बुधवारी बाजार क्षेत्र में यह मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार बाद में पुलिस यहां पहुंची और बदमिजाज युवक को अपने कब्जे में लिया।

बताया गया कि छपरी टाइप से नजर आने वाले इस आशिक ने एक जगह घुसकर किसी युवती को परेशान किया। उसके द्वारा चिल्लाने पर लोग हरकत में आए और युवक को दबोच लिया। इस दौरान काफी भीड़ इकट्ठी हो गई और लोगों ने जमकर अपनी नाराजगी निकाली। इस बारे में पुलिस को सूचना देने पर टीम यहां पहुंची और युवक को मौके पर सबक सिखाया और फिर अपने साथ लेकर चली गई।